*नगर परिषद त्वरित वेतन दे.सहा.श्रम आयुक्त के निर्देश* *भाजपा कामगार मोर्चा की* *शिकायत पर हुई बैठक*

🔳नगर परिषद त्वरित वेतन दे.सहा.श्रम आयुक्त के निर्देश*

◼️भाजपा कामगार मोर्चा की शिकायत पर हुई बैठक*


Ballarpur :- बल्लारपुर नगर परिषद फायर ऑफिस वेजेस और पीएफ घोटाले को लेकर भाजपा कामगार मोर्चा की शिकायत पर 4 जनवरी को असि.लेबर कमिश्नर चंद्रपुर कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई. जिसमे *सहा.श्रमायुक्त मडावी प्रदेश भाजपा कामगार मोर्चा उपाध्यक्ष अजय दुबे नगर परिषद की ओर से लेखापाल राजेश बांगर,अग्निशमन विभाग प्रमुख शब्बीर अली* तथा अग्निशमन कर्मियों के मध्य बैठक संपन्न हुई.
जिसमें असि.लेबर कमिश्नर ने नप को 15 दिनों के भीतर तफावत वेतन रकम देने,लेबर लायसन्स लेने, समय पर नियमानुसार वेतन देने के निर्देश दिए.इस मौके पर 
भाजयुमो जिला संगठन महामंत्री मिथिलेश पांडे,भाजपा कामगार मोर्चा चंद्रपुर अध्यक्ष सूरज सिंह ठाकुर,पूर्व विदर्भ सचिव इंद्रजीत सिंह, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा चंद्रपुर महानगर अध्यक्ष दीपक पाठक, राकेश ठमके* सागर नगराले,सागर लोखंडे,रितेश पेटकर, सादिक बेग, अनिल कश्यप,मुकेश मून,शुभम निखाड़े, सोनू श्रीवास,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे
Previous Post Next Post