*श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य प्राणप्रतिष्ठा के लिए अयोध्या से आए पवित्र अक्षत का भाजपा कामगार मोर्चा द्वारा वितरण...*

🔳श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य प्राणप्रतिष्ठा के लिए अयोध्या से आए पवित्र अक्षत का भाजपा कामगार मोर्चा द्वारा वितरण...*


चंद्रपुर:- आज रैय्यतवारी कॉलरी परिषद, आमटे ले आउट, मेडिकल कॉलेज परिसर में , प्रभु श्रीराम मंदिर अयोध्या से प्राणप्रतिष्ठा के लिए से आए अक्षत का वितरण भाजपा कामगार मोर्चा महानगर अध्यक्ष श्री सूरज सिंह के नृतुत्व में घर घर जाकर, चौक पर, दुकानों पर वितरित किया गया, जय श्री राम के जयघोष के साथ पवित्र अक्षत का वितरण किया,, साथ में प्रमुखता से उपस्थित,मिथलेश पाण्डेय जिला संगठन महामंत्री भाजयुमो, उत्तर भारतीय मोर्चा के उग्रसेन पाण्डेय,  दीपक पाठक जी, पंडित सुजीत जी, युवा नेता प्रवीण यादव, अनीवेश जी, परेश भालेराव, धर्मेंद्र निवालकर, प्रदीप यादव आदि प्रमुख रूप से सहयोग कर इस पवित्र कार्य को सफल बनाया.
Previous Post Next Post