कर्नाटक एम्टा खदान में एक्सप्रेस कंपनी में कार्यरत ऑपरेटर संजय ने वोलवो कंपनी के वाहन में फांसी लगाकर की आत्महत्या...

कर्नाटक एम्टा खदान में एक्सप्रेस कंपनी में कार्यरत ऑपरेटर संजय ने वोलवो कंपनी के वाहन में फांसी लगाकर आत्महत्या ...




चंद्रपुर:- चंद्रपुर जिले के भद्रावती तहसील बरांज की कर्नाटक एम्टा खदान में ओबी और कोयला परिवहन कंपनी के वोलवो चालक ने आत्महत्या की है। शुक्रवार सुबह 5 के दरम्यान आत्महत्या की घटना सामने आयी है। कर्नाटक एम्टा खदान में एक्सप्रेस कंपनी में कार्यरत ऑपरेटर संजय ने वोलवो कंपनी के वाहन में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। 


मृतक उडीसा का निवासी होकर मामले की जानकारी मिलते ही एक्सप्रेस कंपनी व कर्नाटक एम्टा खदान अधिकारीयों ने घटना स्थल को भेट देकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को शवविच्छेदन के लिए चंद्रपुर जिला सरकारी अस्पताल भेजा है। मामले की जांच भद्रावती पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में कर्मचारी कर रहे है।
Previous Post Next Post