🔳चंद्रपुर टू अयोध्या के लिए WCL चांदा रैयतवारी कॉलरी के कर्मचारी अमित लोहिया की यात्रा..*
◼️अयोध्या में भगवान श्री रामचन्द्र के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल ..*
चंद्रपुर :- अयोध्या में भगवान श्री रामचन्द्र के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सायकिल से चंद्रपुर टू अयोध्या के लिए WCL चांदा रैयतवारी कॉलरी के कर्मचारी अमित लोहिया निकले हैं। चंद्रपुर से अयोध्या का सफ़र करीब 960 km का है। अमित लोहिया ने भगवान श्रीराम के प्रति अपनी भक्ती और आष्था में इतना लंबा सफर करने का प्रण किया है।
अमित लोहिया जी के इस यात्रा के लिए वकील चौहान, रविन्द्र चौहान, तारकेश्वर यादव तथा समस्त चंद्रपुर वासियों ने शुभकामनाएं दीं और अभिवादन किया।
Tags
चंद्रपुर