◼️अयोध्या में श्री रामचन्द्र के भव्य मंदिर में प्राणप्रतिष्ठापना के उपलक्ष्य में माजी नगरसेवक सुधीर कारंगल की ओर से लड्डू और केले का महाप्रसाद वाटप...*
चंद्रपुर - सोमवार 22 जनवरी को प्रभु रामचन्द्र की अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठापना के उपलक्ष्य में माजी नगरसेवक सुधीर कारंगल की ओर से रैयतवारी कॉलरी में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर नागरिकों के बीच लड्डू और केले का वाटप का महाप्रसाद वितरित किया गया।
माजी नगरसेवक सुधीर कारंगल की ओर से उनके कार्यालय में पूजा अर्चना की गई और नागरिकों के बीच लड्डू और केले का वाटप का महाप्रसाद वितरित किया गया।
माजी नगरसेवक सुधीर कारंगल जी और उनकी धर्मपत्नी माजी नगरसेविका सौ.राजलक्ष्मी कारंगल हमेशा अपने विभिन्न कार्यक्रमों में विशिष्टता बनाए रखने का प्रयास करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने लड्डू और केले का वाटप का कार्यक्रम लेकर महाप्रसाद वितरित किया और नागरिकों को प्रभु राम की प्रति भक्ती और आस्था का सम्मान करते हुए शोभायात्रा में निकली रैली का स्वागत किया। सभी श्रद्धालुओं को दुष्टों के विनाशक, कुशल प्रशासन के प्रतिमान, मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम, दशरथ नंदन श्रीराम, दया सागर श्रीराम, रघुकुल तिलक श्रीराम, सत्यधर्म परायण श्रीराम को त्रिगुण नमस्कार करते हुए प्रभु श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा पूजन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
Tags
चंद्रपुर