*ईकरा दवाखाना जोडेगा हर भारतीय समाज को :- अय्युब भाई कच्छी का प्रतिपादन*
चंद्रपुर :-
६०० बेड के इकरा अस्पताल की पहली दान पेटी का आज तारीख १५/१०/२०२२ को वितरण किया गया। और दान पेटी को स्वयं के घर पर लगा कर नागरिकों को दान पेटी घर में लगाने का अनुरोध भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फ़ोरम ऑफ इंडिया के फाउंडर जनाब अय्यूब भाई कच्छी जी ने किया है।
एक अपील एक गुजारीश ,एक विनंती,एक आग्रह,,सभी समाज के धर्मगुरु,,से,,ध्यान दे ,,आप हमारे,,समाज को एक धागे में पिरोने का कार्य करते है,,__
प्रिय,धर्मगुरु,,सभी जाती के धर्मगुरुओ ,से हम अपील करते है,की,हमने सभी जाती और धर्म के लोगो के लिये,चंद्रपुर मे एक विशाल,, 600 बेड का,हाँस्पीटल,सभी सुविधाओ से लैस होगा,,कोई भी मरीज,,पेशंट,,रुग्ण,किसी भी सुविधा से वंचीत ना रहे,,,किसी भी तरह के टेस्ट और दवाई के लिये और सभी तरह की सोनोग्राफी,तथा सभी तरह के एक्स-रे,और सभी तरह के रोग ,बिमारी,,हर किस्म के आँपरेशन,,तथा महिलाओं का वार्ड पुरी तरह से अलग होगा,डिलवरी से लेकर तो महीलाओ के हर रोग की जाँच और पुर्ण,ईलाज होगा,,और फ्रि अँम्बुलन्स,सुविधा होगी पेशंट को घर तक छोडेगी और किसी तरह का किराया नही होगा ,,हर सुविधा सरकारी दर पर दी जायेगी,,,लुट खसोट,अपमानित करना या गरीब का शोषन करना इस दवाखाने मे नही होगा अगर ऐसा करते हुवे कोई भी कर्मचारी पाये जाने पर उसको फौरन नौकरी से निकाल दिया जायेगा ,,,ये एक सपना नही सच है, सत्य है,सही है,खरे आहे,,लेकिन ईसके लिये आमजन से लेकर तो संपुर्ण भारतीयो को हमारे ईस संक्लप ,,हमारे इस,बुलदं,ईरादे को पुरा करने हेतू ,सभी समाज के धर्मगुरु ओ से अपील करते की अपने अपने लोगो और समाज को चंदा देने ,डोनेशन देने,,और सभी ,ऊलमाएकराम,,से गुजारीश है के जकात सदका और चंदा देने के लिये,,शराई तरीके बताकर ज्यादा से ज्यादा ताऊन करने की नसीहत दे,,और सभी धर्मगुरु से भी इस तरह की अपील करते है,,और सभी घरो मे चंदा पेटी लगाये,,इस के लिये सभी को प्रेरित,करे,,और हम सभी आमजन ,पुरा सहयोग करे ,,,हमारे ,बँक खाता नबंर भी दिये है ,,सहयोग के लिये फोन ,करे ,9421876972__8766828188_ईस पर सुचित करे ,,ऐसी अपील ,,गुजारीश,,विनंती आग्रह,,रिक्वेस्ट,,हम करते,है,,ईकरा चँरिटीबल हाँस्पीटल,,चंद्रपुर,,और एक खास सुचना ,,ये हाँस्पीटल 20 एकर जमीन पर होगा ,,शहर से 10 या 15 किलोमीटर की दुरी पर होगा।
अगर,कोई भी सवाल मन मे आये तो फौरन आकर मिले।
Tags
Chandrapur