Chandrapur Crime Branch takes swift action: One arrested with sharp-edged weapon, another absconding
चंद्रपुर, 24 सितंबर 2025: चंद्रपुर जिले के रामनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत अपराध शाखा ने मंगलवार रात एक सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम देते हुए धारदार हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक अन्य आरोपी के फरार होने की जानकारी सामने आई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराध शाखा की टीम रात के समय वडगांव क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति धारदार हथियार के साथ वडगांव से आंबेडकर सभागृह मार्ग की ओर जा रहा है और राहगीरों में दहशत फैला रहा है। सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और मौके पर पहुंचकर आरोपी धीरज बबलू यादव (32 वर्ष, निवासी लखमापुर) को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तीन धारदार तलवारें, जिनकी कीमत लगभग 3,000 रुपये आंकी गई है, बरामद की गईं।
इस मामले में एक अन्य आरोपी राहुल की संलिप्तता सामने आई है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
गिरफ्तार आरोपी धीरज बबलू यादव को रामनगर पुलिस स्टेशन के हवाले किया गया, जहां उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 779/2025 के तहत भारतीय हथियार अधिनियम की धारा 4 और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन और अपर जिला पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकड़े के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। अपराध शाखा दल का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे ने किया, जिसमें पुलिस उपनिरीक्षक बलराम झाडोकर, संतोष निभोरकर, सर्वेश बेलसरे, पुलिस हवलदार जय सिंह, सचिन गुरनुले, संतोष येलपुलवार, नितीन रायपुरे और दिनेश अराडे शामिल थे।
स्थानीय लोगों में राहत
इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत का माहौल खत्म हुआ है और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है। पुलिस ने फरार आरोपी राहुल की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करने का दावा किया है।
चंद्रपुर पुलिस की सतर्कता से एक बार फिर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरा गया है।
Tags
crime