घुग्घूस में सनसनीखेज घटना: एसीसी कंपनी के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

◼️घुग्घूस में सनसनीखेज घटना: एसीसी कंपनी के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



घुग्घूस, 15 जुलाई 2025: चंद्रपुर जिले के घुग्घूस में एक दुखद और सनसनीखेज घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यहाँ के अमराई वॉर्ड निवासी राहुल कुमार शर्मा (45 वर्ष) ने बीती रात फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक राहुल एसीसी (अदानी) कंपनी के नए पॅकिंग प्लांट में पॅकर के पद पर कार्यरत था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हृदयविदारक घटना 14 जुलाई 2025 की शाम को घटी, जब राहुल ने एसीसी व्हाइट हाउस मार्ग पर एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही घुग्घूस पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस उपनिरीक्षक योगेश पाटील, अनिल बैठा, एपीआई अनभूले और रवी वाभीटकर की टीम ने घटनास्थळ का दौरा किया और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल भेजा। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

हालांकि, इस आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ चल रही हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस वजह उजागर नहीं की है। मृतक के परिजनों और सहकर्मियों से पूछताछ जारी है ताकि इस दुखद घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।
Previous Post Next Post