◼️पहलगाम हमले का मुस्लिम संघटनों ने किया निषेध
◼️पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे, मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
चंद्रपुर: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला कर की गई निर्मम हत्याओं के विरोध में 25 अप्रैल 2025 को शाहिद टीपू सुल्तान विचार मंच चंद्रपुर और शाही नौजवान कमेटी चंद्रपुर ने कल शाम स्थानिक गांधी चौक में काश्मीर के पहलगाम में हुऐ दहशतवादी हमले के ख़िलाफ़ निषेध कर सरकार से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सक्त रवय्या आपनाने कि आपिल कि और हम सब देशवासी इस दुःख के घड़ी में एक साथ खड़े है और अपनी सरकार के हर निर्णय के साथ है ऐसा ठराव भी लिया गया , दो मिनट के मौन के साथ सभी मारे गए लोगों श्रद्धांजली भी दी गई।शाहिद टीपू सुल्तान विचार मंच चंद्रपुर के नेतृत्व में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गांधी चौक पर आतंकवाद तथा पाकिस्तान का निषेध कर हमले की कड़ी निंदा की गई इस अवसर पर अमजद शेख ने कहा कि हम मुल्क के साथ है और किसी भी स्थिति में इस्लाम जुल्म को पनाह नहीं देता है। इस्लाम एक सरल और मानवतावादी मजहब है। हम सब देश के लिए तन मन और अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए तैयार है हम किसी भी स्थिति मे आतंक को बर्दाश्त नहीं कर सकते है और न उन्हे पनाह देने वाले को बर्दाश्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर शाहिद टीपू सुल्तान विचार मंच चंद्रपुर के अध्यक्ष अमजद पापा शेख , सैय्यद रमज़ान अली घायल, सलाहुद्दीन काजी,बापू भाई अंसारी,नौशाद अहमद सिद्दीक़ी,अजहर शेख, सोहेल मुस्ताफाई,ज़फ़र बेग ,इमरान खान शाहिद शेख और शाही नौजवान कमेटी के मेंबर इमरान खान (बाबा भाई ) ईरशाद भाई,इमरान भाई, दानिश भाई,अबुल भाई, समीर भाई,सुभान भाई,सादिक भाई,अजर भाई ,नदीम भाई, जुबेर भाई, बाबा भाई,आबिद भाई, फैजल भाई,सहित बड़ी संख्या मे मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।
Tags
Chandrapur