कामळे हत्याकांड के अपराधियों को कड़ी सजा दें,मुल में हुई घटना के बाद पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिए निर्देश

कामळे हत्याकांड के अपराधियों को कड़ी सजा दें,मुल में हुई घटना के बाद पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिए निर्देश 



मुल :- मुल में रविवार रात (13 अक्टूबर) को मामूली कारणों से हुई हत्या की तुरंत जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने का निर्देश राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य और मत्स्य पालन मंत्री और जिला पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने पुलिस प्रशासन को दिया है।


जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए ऐसी सूचना सुधीर मुनगंटीवार द्वारा दी गई है।  मामूली बात पर हुई बहस मारपीट में बदल गई, इसमें एक युवक प्रेम कामळे की मौत हो गयी तथा दो लोग घायल हो गये ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है।


 इस घटना में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश सुधीर मुनगंटीवार द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दिया गया है। जल्द से जल्द कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश भी पालकमंत्री मुनगंटीवार ने दिया है।  साथ ही हम मृतक के परिवार के दुख में शामिल हैं और उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे ये बात भी सुधीर मुनगंटीवार ने कही है।
Previous Post Next Post