1.386 Kg गंजा सहित 2 आरोपी पुलिस हिरासत में..
चंद्रपुर :- जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, (एलसीबी) ने स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार को चंद्रपुर जिले में अवैध व्यवसाय के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया, इस पृष्ठभूमि में,13 अक्टूबर 2024 को शहर पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी। जिस में बी. जी. हनुमान चौक घुटकाला वार्ड चंद्रपुर में शारीक कुरेशी रा. रहमतनगर वार्ड चंद्रपुर व मोबीन शेख रा. दर्गा वार्ड चंद्रपुर यह दोनो प्रतिबंधीत अमली पदार्थ गांजा बिक्री कर रहे है। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनो को हिरासत में लेकर जांच दरम्यान गांजा मिला है। सरकारी पंच, वजन मापारी, फोटोग्राफर व पुलिस दल ने दोनो से 1.383 किलो ग्राम गांजा किमत 14 हजार, गांजा बेच कर मिले 1600 रुपए नगद, दोनो आरोपीयों के मोबाइल किमत 20 हजार ऐसा कुल 35 हजार 600 का मुद्देमाल जप्त किया है। दोनो आरोपीयों के विरोध में शहर पुलिस स्टेशन में अपराध क. 795/2024 कलम 8 (क), 20 (ब), 20 (2) (ब), 29 एनडीपीसी एक्ट 1985 तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक मुमंक्का सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव के मार्गदशर्न में पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के नेतृत्व में स.पो.नी. निलेश वाघमारे, मंगेश भोंगाडे, पो.हवा सचीन बोरकर, संतोष कनकम, पो.का ईम्रान खान, रुपेश रणदीवे, दिलीप कुसराम, राहुल चिताडे, ईर्शाद खान ने की है। मामले की जांच पो.उप.नी संदीप बंच्छीरे पो.स्टे शहर चंद्रपुर द्वारा की जा रही है।
Tags
Chandrapur