हाजी सरवर शेख हत्या मामले की CID निष्पक्ष जांच की मांग
परिजनों ने पत्रकार परिषद में दी जानकारी
चंद्रपुर :- बीते दिनों चंद्रपुर शहर के बिनबा गेट स्थित शाही दरबार होटल में हाजी सरवर शेख की अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर हत्या की गई थी। जिसके बाद सभी आरोपियों ने स्थानिक अपराध शाखा में आत्मसमर्पण किया था। जिसमें मुख्य अपराधी समीर शेख, प्रशांत उर्फ पस्सी, पिंटू उर्फ निलेश दागे, राजेश मुलकलवार, समेत १३ अपराधियों पर कलम १०३(१),१०९(१),१८९(२),१८९(४)१९०,१९१(२),१९१(३) भारतीय न्याय संहिता २०२३ कलम ३/४/२५ शस्त्र अधिनियम १९५९ सह कलम १३५ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम,१९५१ के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया हैं। और एक आरोपी फरार होने की जानकारी दी गई है।पर इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड अब भी कानून के गिरफ्त से बाहर होने की जानकारी परिजनों ने पत्रकार परिषद में दी।
तारीख ११/१०/२०२४ को मृतक हाजी सरवर शेख के माता, पिता,पत्नी बेटी, और चाचा ने पत्रकार परिषद ली और इस पत्रकार परिषद में उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में सफेद पोशाख नेताओं की मिलीभगत हैं। साथ ही अपराधी ने अपराध करने के बाद सीधे स्थानिक अपराध शाखा(LCB ) में ही क्यों आत्मसमर्पण किया ऐसा सवाल मृतक की माँ ने उठाया। जिससे स्थानिक अपराध शाखा की भूमिका पर सवाल खड़ा किया गया है। और आगे कहा कि इस मामले में और भी अपराधी शामिल है। साथ ही जिले के बड़े नेता भी इसमें मिले हुए है। इस हत्याकांड की CID या फिर स्वतंत्र जांच की जाती है तो कई नाम सामने आने की संभावना परिजनों द्वारा व्यक्त की गई।
परिजनों का यह भी कहना है कि अपराधी हत्या के चंद दिनों पहले ही जिले में अवैध हथियार ले कर दाखिल हुए थे। और कुछ लोगों द्वारा उन्हें शरण दिया गया था। साथ ही इस मामले में कोई और भी व्यक्ति है जो अपराधियों को आर्थिक सहायता और अवैध हथियार सप्लाई कर रहा था। ऐसा मृतक के परिजनों का कहना है।
इस मामले में चंद्रपुर जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन को परिजनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। और १५ दिनों के भीतर कार्रवाई कर न्याय की मांग की गई। अगर इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो मृतक के परिवार वालो द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी पत्रकार परिषद के माध्यम से दी गई।
Tags
Chandrapur