*दुर्गापुर में फिर एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या*, *आखिर कब रुकेगा हत्याओं का सिलसिला?* *murder of a person in durgapur, When will the series of murders stop?*

चंद्रपुर के दुर्गापुर में फिर एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या,

आखिर कब रुकेगा हत्याओं का सिलसिला?



चंद्रपुर :- दि.13 डिसेंबर 2022 की शाम 7 बजे के दौरान चंद्रपुर शहर के दुर्गापुर में रहने वाले 47 वर्षीय विलास गणविर नामक व्यक्ति की गला चिरकर हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार अपराधी शंकर वांढई मुतक विलास गणविर की बेटी से एकतरफा प्रेम करता था। पर उसके प्रेम संबंध के बिच में पिता विलास गणविर रोड़ा बना हुआ था। जिससे अपराधी शंकर वांढई चिढ़ा हुआ था।
उसका एकतरफा प्रेम आगे नहीं बढ़ पा रहा था। बता दे घटना के एक दिन पुर्व भी वह कुल्हाड़ी लेकर मुतक विलास गणविर के घर पहुंचा था पर पुलिस की मध्यता के कारण मामला शांत हुआ पर अपराधी शैलेश ने फिर एक बार मुक्तक विलास गणविर को बुलाया और बात करने लागा इसी बिच दोनों में बहस होने लगी और अपराधी शंकर ने मुतक विलास गणविर पर धारदार हथियार से हमला कर उसके गले पेट में वार किया वार इतना भयावह था की विलास गणविर की घटना स्थल पर ही मुत्यु हो गई।

अभी एक माह पुर्व भी क्रुरता से हुई थी हत्या.!

चंद्रपुर शहर के दुर्गापुर परिसर में हत्या हुए अभी कुछ दिन ही बीते थे कि की मंगलवार दि.13 डिसेंबर को फिर एक भयानक घटना सामने आई। थाने से कुछ ही दुरी पर हुई इस घटना से पुलिस की भुमिका पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आज जहां हर नागरिक न्याय की गुहार लगाने के लिए सर्वप्रथम पुलिस के पास पहुंचकर न्याय मांगता है। वहीं इस प्रकार की घटना से नागरिकों को भय वातावरण निर्माण हो रहा है।


Previous Post Next Post