*सड़क पर हो रहे हादसे को नियंत्रण में लाने हेतु महानगर कामगार मोर्चा द्वारा सराहनीय प्रयास*

◼️ सड़क पर हो रहे हादसे को नियंत्रण में लाने हेतु महानगर कामगार मोर्चा द्वारा सराहनीय प्रयास...




चंद्रपुर :- 
मेडिकल कॉलेज, पगलबाबा नगर आवागमन चालू रहने वाले सड़क पर जानलेवा गड्ढों की सूचना स्थानिक कामगारों द्वारा मिलते ही, महाराष्ट्र राज्य के वन, सांस्कृतिक, मसस्य व्यवसाय मंत्री, तथा जिले के पालक मंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी,महानगर के जिलाध्यक्ष डॉ मंगेश गुलवाडे जी, कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव श्री अजय दुबे जी के आदेशानुसार , महानगर के युवा कामगार नेता श्री सूरज सिंह और नितिन राय जी के नृतुत्व में  शापुरंजी पोलंबी के प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री कोत सर जी से चर्चा कर जानलेवा गड्ढे को उनके सहकार्य से बुझाया गया ताकि आगे से इस रास्ते से आने जाने वाले लोगो को कोई क्षति ना हो. इस सराहनीय प्रयास के लिए नगर के आनेजाने वाले स्थानिक नागरिक और वहा के कामगारों ने आभार मानते हुए कार्य की सराहना की है..
Previous Post Next Post