🔳 सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से एक माँ ने अपने बच्चे को खोया।
आज तारीख 25/10/2022 को सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर एवं स्टाफ की लापरवाही से नवजात बच्चे की जान चली गई।
कोरपना सरकारी दवाखाने से रेफर मुस्कान सलीम पठान को चंद्रपूर सरकारी हॉस्पिटल में कल तारीख 24/10/22 को सुबह 9 बजे भर्ती किया गया। रात में पेशंट को दर्द उठने के बावजूद भी नर्स और डॉ ने ध्यान नही दिया जिस वजह से मुस्कान के नन्हे बच्चे को जान गवानी पड़ी।
AIMIM पार्टी चंद्रपुर टीम द्वारा पूरी तहकीकत करके नाईट ड्यूटी स्टॉफ और डॉ को ससपेंड करने की मांग की गई। यदि सरकारी हॉस्पिटल के लापरवाह स्टाफ एवं डॉ को सस्पेंड नही किया गया तो AIMIM द्वारा तिव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
भविष्य में डॉक्टर एवं स्टॉफ की लापरवाही से आगे किसी भी परिवार के साथ ऐसी दुर्घटना ना हो इसलिए AIMIM पार्टी के सभी पदाधिकारी ने M.S से मुलाकात कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
Tags
Chandrapur