चंद्रपुर में NSUI का वोट चोरी के खिलाफ जनजागृति अभियान



चंद्रपुर, 20 अगस्त 2025: राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने चंद्रपूर में वोट चोरी के खिलाफ एक जनजागृति अभियान शुरू किया। इस अभियान का नेतृत्व NSUI जिलाध्यक्ष शफक शेख ने किया। अभियान के तहत शहर के विभिन्न छात्रावासों में जाकर विद्यार्थियों से पोस्टकार्ड भरवाए गए, जिनके माध्यम से लोकतांत्रिक तरीके से वोट चोरी के खिलाफ विरोध दर्ज किया गया।


इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूक करना और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग को मजबूत करना है। इस दौरान NSUI उपाध्यक्ष मनीष दास, श्रीकांत गेडाम, नवनीत बवाने, हिमांशु बोद्दावार, नागेश शेडमाके, श्रेयश वालके सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


"वोट चोरी लोकतंत्र पर हमला"  

NSUI जिलाध्यक्ष शफक शेख ने इस अवसर पर कहा, "वोट चोरी लोकतंत्र पर सीधा हमला है। ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ का सिद्धांत लोकतंत्र की नींव है, और हम इसे किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देंगे। विद्यार्थियों ने पोस्टकार्ड के जरिए अपना विरोध दर्ज कर यह संदेश दिया है कि नई पीढ़ी लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक चुनाव प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष नहीं हो जाती।"


विद्यार्थियों से अभियान में जुड़ने की अपील
  
शफक शेख ने चंद्रपुर के सभी महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, अभियांत्रिकी महाविद्यालयों और विधि महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस वोट चोरी विरोधी अभियान से जुड़ें और लोकतंत्र की रक्षा में अपनी भूमिका निभाएं।

यह अभियान विद्यार्थियों और युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और निष्पक्ष चुनाव प्रणाली की मांग को बुलंद करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Previous Post Next Post