चंद्रपूर: हजरत बाबा इनारशाह दरगाह में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न!

◼️ हजरत बाबा इनारशाह दरगाह में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न!

◼️हज़रत टीपू सुल्तान फाउंडेशन की ओर से लिए गया कार्यक्रम 



चंद्रपूर, 10 अगस्त 2025: संजयनगर स्थित हजरत बाबा इनारशाह र.अ. दरगाह परिसर में हजरत टिपू सुलतान फाऊंडेशन, जिला चंद्रपूर द्वारा एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाऊंडेशन के अध्यक्ष अमीर शेख के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में सय्यद फराज भाई,अबरार ऊर्फ बाबा, रमीज शेख, वहाब काझी, आजाद भाई, असगर भाई, ताजुद्दीन शेख, नौसाद सिद्दीकी, सुल्तान अशरफ़ अली, हारुण शेख, अब्दुल जमील,शाकिब भाई, मुस्लिम एक्शन कमेटी के संस्थापक आशिक हुसेन, खवातिन ए इस्लाम की संस्थापक शाहीन बाजी शेख, Adv. रूबिना मिर्जा ( मुस्लिम महिला बहुउद्देश्य संस्था की संस्थापक), राबिया बाजी खान, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर एक्शन कमेटी के संस्थापक संजय रामटेके, मक्का मस्जिद इंदिरानगर सदर के युनुस भाई, कलीम खान ऊर्फ मुन्ना भाई, मजिद खान, अलीम पठान, शमशेर खान, इंदिरानगर कब्रस्तान कमेटी के अध्यक्ष रिजवान भाई और शब्बीर भाई उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। हजरत टिपू सुलतान फाऊंडेशन ने इस आयोजन के माध्यम से सामुदायिक एकता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ावा देने का सराहनीय प्रयास किया।
Previous Post Next Post