चंद्रपुर में फिट इंडिया साइक्लिंग ड्राइव का आयोजन

◼️चंद्रपुर में "फिट इंडिया साइक्लिंग ड्राइव" का आयोजन



चंद्रपुर: भारत सरकार के खेल मंत्रालय और "फिट इंडिया" अभियान के तहत चंद्रपुर जिला पुलिस बल और जिला परिषद, चंद्रपुर के संयुक्त तत्वावधान में 26 अगस्त 2025 को सुबह 6:30 बजे "फिट इंडिया साइक्लिंग ड्राइव" का आयोजन किया जा रहा है। यह साइक्लथॉन श्री छत्रपती शिवाजी महाराज चौक, पटेल हाईस्कूल के सामने से शुरू होकर दुर्गापुर रोड, पद्मापुर गेट होते हुए तुकुम पुलिस सभागृह तक जाएगा।

इस साइक्लथॉन में जिला स्तर के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिवार, स्कूली छात्र-छात्राएँ और चंद्रपुर शहर के "गो ग्रीन साइकिल ग्रुप" के सदस्य हिस्सा लेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य "Say No To Drugs - आधा घंटा रोज, फिटनेस का डोज" का संदेश जन-जन तक पहुँचाना और फिटनेस को दैनिक जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाना है।

चंद्रपुर जिला पुलिस और जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस साइक्लथॉन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और चंद्रपुर को नशामुक्त व फिटनेस युक्त जिला बनाने में सहयोग करें। अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी से इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है।

आइए, साइकिल चलाएँ, स्वस्थ रहें और नशे को ना कहें!

Previous Post Next Post