मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर चंद्रपुर में सेवा सप्ताह: स्कूली बच्चों को नोटबुक वितरित



चंद्रपुर, 21 जुलाई 2025: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिवस के अवसर पर चंद्रपुर में आयोजित सेवा सप्ताह के अंतर्गत एक सराहनीय पहल हुई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा (मुस्लिम समाज) ने डॉ. ज़ाकिर हुसैन उर्दू प्राथमिक स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को नोटबुक वितरित की।

कार्यक्रम चंद्रपुर विधानसभा के विधायक किशोर भाऊ जोरगेवार के मार्गदर्शन और भाजपा चंद्रपुर महानगर के जिला अध्यक्ष  सुभाष कासनगोट्टुवार के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर राशेद हुसैन, सोहेल शेख, चांद सैय्यद, सज्जाद अली, जफर सिद्दिकी, आमीन शेख, एहतेशाम शेख, सलमान शेख, शकील भाई, समीर शेख, साजिद खान, कौसर खान, हमीदा सैय्यद, राबिया खान और आसिया सैय्यद ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में समाज के योगदान को रेखांकित करती है। स्थानीय निवासियों ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे सामाजिक एकजुटता और सेवा भाव का प्रतीक बताया।

Previous Post Next Post