◼️बल्लारशाह में डकैती की सातवीं वारदात, पुलिस नाकाम, चोरों के हौसले बुलंद
◼️बल्लारपुर में WCL अधिकारी के घर नकाबपोश डकैतों ने बोला धावा, 9 तोला सोना और नकदी लूटी
बल्लारपुर, 14 मई 2025: बल्लारशाह में चोरी और डकैती की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज तड़के बल्लारपुर के एक रिहायशी इलाके में तीन नकाबपोश डकैतों ने WCL अधिकारी के घर को निशाना बनाया। चाकू की नोक पर लूटपाट कर डकैत करीब 9 तोला सोना, 10 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान ले उड़े। इस सनसनीखेज वारदात में डकैतों ने माता-पिता के आभूषण तो छीने ही, साथ ही आठ महीने की मासूम बच्ची के कानों से सोने के आभूषण भी नहीं छोड़े।पुलिस के अनुसार, डकैतों ने बाथरूम के वेंटिलेशन को तोड़कर घर में प्रवेश किया। लूट के दौरान पीड़ित परिवार को लाइट जलाने से रोका गया और मोबाइल टॉर्च की रोशनी में वारदात को अंजाम दिया। डकैतों ने परिवार के सदस्यों की गर्दन पर चाकू रखकर उन्हें आतंकित किया। जाते समय डकैत कार की चाबी भी साथ ले गए ताकि पीड़ित उनका पीछा न कर सकें।
यह बल्लारशाह में लगातार सातवीं चोरी या डकैती की घटना है, लेकिन अब तक पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि डकैतों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया, जिससे साफ है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं।
क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बल्लारशाह में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Tags
Crime