चंद्रपुर जिले में 7 चोरी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
चंद्रपुर : चंद्रपुर शहर पुलिस ने 7 चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 4 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार किरण मधुकर कांबळे 45 रा. पंचशील चौक बाबुपेठ वार्ड चंद्रपुर परिवार के साथ 14 अप्रैल को डॉ. बाबसाहब आंबेडकर की जयंती की रेली में सहभागी होने के लिए रात 8 बजे गए थे। रैली से रात 11.35 बजे वापस आने पर घर को लगाया ताला टूटी अवस्था में मिलने से घर में जाकर देखने पर घर का सामान अस्त व्यस्त और आलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण और नगद ऐसा कुल 67 हजार का मुद्देमाल चोरी होने का पता चला। मामले की शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में करने पर अपराध क्रमांक 264/2025 में कलम 305 (अ), 331 (4) बीएनएस तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को ध्यान में लेकर शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावती ' एकुरके के मार्गदर्शन में डीबी दल के प्रमुख पो उपनी संदीप बच्छीरे व दल ने घटना स्थल जाकर जांच कर गुप्त सुचना के आधार पर रेकार्ड और आरोपी व्यंकटेश उर्फ वक्तया महेंद्र कोपेलवार रा. महाकाली कॉलरी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर व्यंकटेश ने अन्य आरोपी भारती उर्फ मुस्कान वतनवीर गेब दोनो ने साथ मिलकर 14 अप्रैल को चोरी करने और 17 अप्रैल 2025 को राजुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत चोरी की कबुली दी है। अपराध में अन्य आरोपीयों का पता लगाने के साथ आरोपी ने चोरी किए सोना खरीदने वाले मोहम्मद फैजान मो. वकील अंसारी रा. नागपुर को हिरासत में लेकने पर अपराध की कबुली दी है। चारो आरोपीयों को गिरफ्तार कर चंद्रपुर और राजुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत चोरी किया गया चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत 3 लाख 76 हजार, अपराध क्रमांक 268/25 में सीडी डॉन किमत 20 हजार, अपराध क्रमांक 162 में नगद ऐसा कुल 3 लाख 96 हजार का मद्देमाल जप्त किया गया है। राजुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत अपराध क्रमांक 115, 116, 117 में कुल 1 लाख 10 हजार, नागपुर से चोरी की गयी एक्टीवा मोपोड किमत 40 हजार ऐसा कुल 5 लाख 46 हजार का मुद्दामल जप्त किया गया है।
यह कारवाई जिला पुलिस अधिक्षक मुम्मका सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधू, एसडीपीओं सुधाकर यादव के मार्गदर्शन में शहर पुलिस स्टेशन पुलिस निरीक्षक प्रभावती एकुरके के नेतृत्व में डीबी दल के प्रमुख पो उपनी संदीप बच्छीरे, पो उपनी कोलटे, पोहवा सचिन बोरकर, संतोषकु मार कनकम, मपोहवा भावना रामटेके, नापोका कपुरचंद खरवार, पोशी इमरान खान, दिलीप कुसराम, रूपेश रणदीवे, राहुल चितोडे, इरशाद खान, विक्रम मेश्राम, अपराध शाखा दल शहर पुलिस स्टेशन ने की है। मामले की जांच मपोहवा भावना रामटेके व पोहवा संतोष कुमार कमकम कर रहे है।
Tags
Crime