बाघ के हमले से किसान की मौत, वन विभाग की लापरवाही पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा..

बाघ के हमले से किसान की मौत, वन विभाग की लापरवाही पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा..


चंद्रपुर जिले में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटना लगातार बढ रही है। इसी सप्ताह आयुध निर्माणी के निवासी क्वार्टर में 1 वर्षीय बालक पर तेंदुए ने हमला किया था। वही 19 अक्टूबर को सुबह 10.30 करीब सिंदेवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत डोंगरगांव के खेत में एक किसान पर बाघ ने हमला कर घसीटते हुए लेकर गया है। इस घटना में विलास तुलसीराम मडावी 50 रा. डोंगरगांव की मौत हुई है।

डोंगरगांव के विलास मडावी अपने सहकारीयों के साथ वन विभाग सिंदेवाही के डोंगरगांव बीट क्रमांक 252 में गए थे। इसी दरम्यान झाडीयों में छुपे बाघ ने विलास पर हमला कर दिया। सहकारीयों ने चिल्लाने पर बाघ विलास को छोड कर भाग गया। मामले की जानकारी सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र अधिकारी विशाल सालकर व सिंदेवाही पुलिस स्टेशन के थानेदार व पीएसआय सागर महल्लें  घटनास्थल पर पहुंचे। इसी समय ग्रामीणों ने भी घटना स्थल पर दौड लगायी जिससे कुछ समय वातावरण तनावपुर्ण बन गया था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को जांच के लिए सिंदेवाही उपजिला अस्पताल भेजा है। वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी सालकर ने जल्द ही मुआवजा दिलाने का आश्वासन मृतक के परिवार को दिया है।
Previous Post Next Post