CRC 280 माइनर्स कॉर्टर में पीने के साफ पानी को लेकर WCl के कर्मचारियों ने व्यक्त की CGMऔर Sub Area के प्रति नाराज़गी...*

◼️CRC 280 माइनर्स कॉर्टर में पीने के साफ पानी को लेकर WCl के कर्मचारियों ने व्यक्त की CGMऔर Sub Area के प्रति नाराज़गी...



चंद्रपुर :- महाराष्ट्र के चंद्रपुर वेकोली के रैतवारी उपक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले CRC 280 माइनर्स कॉर्टर में पीने के साफ पानी को लेकर WCl के कर्मचारियों और आम नागरिकों को गर्मियों के मौसम में बहोत ज्यादा परेशानी और तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते नागरिकों में WCL के मुख्य प्रबंधक औऱ क्षेत्रिय अधिकारी के प्रति गुस्सा और नाराज़गी व्यक्त की जा रही है।

ज्ञात रहे कि WCL को अपने कर्मचारियों और वहां के रहवासियों की लिए स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध कराना उनके मूलभूत अधिकारों में सम्मिलित है।

WCL द्वारा नाम मात्र वाटर फिल्टर प्लांट लगाया गया है जो इस ताप्ती गर्मी में करीब एक सप्ताह से बंद है WCL चंद्रपुर के मुख्य प्रबंधक औऱ क्षेत्रिय अधिकारी को कई बार इसकी शिकायत की गई परंतु अभी तक वाटर फ़िल्टर प्लांट चालू नहीं हुआ है। अधिकारियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं तो गरीब रहवासियों और कर्मचारियों की परेशानियों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। आखिर कौन सुनेगा किस सुनाये ऐसा CRC माइनर्स कॉर्टर के रहवासियों ने बताया है।

Previous Post Next Post