◼️ नाना पटोले की भयानक दुर्घटना, ट्रक की टक्कर में कार हुई चकनाचूर...
भंडारा :- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की कार एक भयानक दुर्घटना की खबर मिली है। चुनाव प्रचार से लौटते समय ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में नाना पटोले बाल-बाल बच गए हैं। घटना भंडारा शहर के पास भीलवाड़ा गांव के पास की है। मंगलवार की रात करीब जब प्रचार अभियान सुकली गांव जा रहा था तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने नाना पटोले की कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन नाना पटोले बाल-बाल बच गए। ट्रक और कार की टक्कर को देखते हुए हादसा इतना भीषण था कि जिस कार में नाना पटोले बैठे थे, उसका पिछला हिस्सा पूरी तरह कुचल दिया गया है। लेकिन सौभाग्य से नाना पटोले और कार में सवार कोई और इस दुर्घटना में घायल नहीं हुआ। सभी सुरक्षित हैं।