*हज़रत टिपु सुल्तान फ़ाउंडेशन चंद्रपूर की जानिब से जरूरतमंद लोगों को रमज़ान किट का वाटप...*

◼️हज़रत टिपु सुल्तान फ़ाउंडेशन चंद्रपूर की जानिब से जरूरतमंद लोगों को रमज़ान किट का वाटप किया गया..


चंद्रपुर :- रमज़ान का पाक महीना अब अपने आख़री रोज़े तक पहुँच चुका है और ईद का त्योहार आ चुका है इस ईद के मौक़े को ध्यान में रखते हुए हज़रत टिपु सुल्तान फ़ाउंडेशन चंद्रपूर कि जानिब से जो भी जरूरतमंद परिवार है उन परिवारों के लिए रमज़ान किट का इंतेजम किया गया और उन तमाम जरूरतमंद के घरों तक यह रमज़ान कि किट पहुँचाने का काम फ़ाउंडेशन कि जानिब से किया गया..।।


इस रमज़ान किट के वाटप के साथ ही हज़रत टिपु सुल्तान फ़ाउंडेशन चंद्रपूर के अध्यक्ष इंजी. आमिर शेख जी चंद्रपुर वासियो से गुज़ारिश की है आनेवाली ईद के मौक़े पर हमारे फ़िलिस्तीनी भाई बहनो के लिए खुसुसी दुआ करे..।
Previous Post Next Post