*NSUI के चंद्रपुर जिलाध्यक्ष पद पर शफाक शेख की नियुक्ति!* *Appointment of Shafaq Shaikh on the post of Chandrapur District President of NSUI!*

NSUI के जिलाध्यक्ष बने शफाक शेख...


चंद्रपुर :- NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन व महाराष्ट्र प्रभारी नागेश करियप्पा ने गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले पडोली निवासी शफाक शेख को उनके कार्यों को देखते हुए NSUI का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। शफ़ाक शेख इससे पूर्व में चन्द्रपुर विधानसभा अध्यक्ष, जिला सचिव व कॉलेज अध्यक्ष सहित अन्य ज़िम्मेदार पदों का निर्वहन सफलता पूर्व किया है। 


शफाक शेख ने राष्ट्रीय नेतृत्व सहित सभी वरिष्ठ नेताओं, अपने मार्गदर्शक NSUI राष्ट्रीय सचिव रोशन लाल बिट्टू जी, साथी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा कि NSUI का काम कॉलेज, हॉस्टल व कैम्पस में छात्रों की आवाज बनना है। एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के नाते प्रत्येक कैंपस में NSUI को पुनर्गठित करना है। जिसके लिए आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कांग्रेस की विचारधारा को प्रत्येक कैंपस में पहुँचाया जाएगा। शफाक के मनोयन से विद्यार्थियों में खुशी की लहर है।
Previous Post Next Post