*रामनगर पुलिस स्टेशन में शांतता समिति मंडल पदाधिकारी की बैठक संपन्न* *शांतता समिति सदस्य धनंजय दानव को दी श्रद्धांजलि*

*रामनगर पुलिस स्टेशन में शांतता समिति मंडल पदाधिकारी की बैठक संपन्न*

*शांतता समिति सदस्य धनंजय दानव को दी श्रद्धांजलि*


चंद्रपुर : चंद्रपुर के रामनगर पुलिस स्टेशन में रामनगर के पुलिस निरीक्षक राजेश मुळे    की अध्यक्षता में पुलिस स्टेशन रामनगर में आज शाम 6 बजे  शांतता समिति सदस्य एवं मंडल के पदाधिकारियों की बैठक महाशिवरात्रि और तिथिनुसार शिव  जयंती के संदर्भ में ली गई ।
सर्वप्रथम शांतता समिति सदस्य स्वर्गवासी धनंजय दानव को  सभी ने 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी ।
        महाशिवरात्रि और शिवजयंती के विषय में पुलिस निरीक्षक राजेश मुळे ने उपस्थित सभी को मार्गदर्शन करते हुये कायदा ,सुव्यवस्था बनाये रखणे की अपील की इस बैठक मे शांतता समिती सदस्य सदानंद खत्री,सय्यद रमज़ान अली,राजेंद्रसिंह गौतम,ताजुद्दीन शेख,शालिनी भगत,पीयूष मेश्राम,तोड़ासेजी एवम मंडल के सुरेश पचारे,गुरनुले,एडवोकेट सारिका सह मंडल के अनेक पदाधिकारी मान्यवरों की उपस्थिति थी।
Previous Post Next Post