🔳 फिर हुई खूनी घटना से दहल उठा बल्लारपुर शहर*
चंद्रपुर/बल्लारपुर - बल्लारपुर शहर के महाराणा प्रताप वार्ड में एक फरवरी को हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की आज चार फरवरी को मौत हो गयी.
बल्लारपुर के महाराणा प्रताप परिसर में 1 फरवरी को मामूली बात पर कुछ युवकों में कहासुनी हो गई जो मारपीट में बदल गई। 26 वर्षीय युवक शिब्बू झंझोटे गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.
4 फरवरी को इलाज के दौरान शिब्बू की मौत हो गई, इस मामले में बल्लारपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और 3 आरोपी फरार हैं, बल्लारपुर पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी और मृतक युवक आपस में रिश्तेदार हैं।
शिब्बू की मौत से अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल निमार्ण हो गया था।
Tags
Chandrapur