Mel से मेटल चोरी करते पकड़ा गया कर्मचारी
Mel के अफसरों द्वारा कार्रवाई में भेदभाव?
कुछ दिनो पहले पकड़े गए कथित व्यक्ति पर भी नही हुई अब तक कोई कार्रवाई
चंद्रपुर:- mel (स्टील प्लांट) में कुछ दिनो पहले एक व्यक्ति को संयंत्र द्वार पर सुरक्षा कर्मी द्वारा १० किलो सिल्को मैग्निज मेटल स्वयं की 2 व्हीलर वाहन क्रमांक एम एच ३४ एजे ०७५७ वाहन की तलाशी लेने पर संस्था से बिना अनुमति लें जाते समय पकड़ा गया इसी को ध्यान में रख कर दिलीप झाड़े को संस्था में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पर कुछ दिनो पहले ही एक और ऐसा ही मामला स्टील प्लांट से सुनाई दिया दिया था। एक और कथित व्यक्ति को घर जाते समय वाहन की तलाशी लेने पर स्वयं की निजी वाहन मारुति ८०० फोर व्हीलर की तलाशी लेने पर उस कार में भी संस्था का मेटल बगैर अनुमति ले जाते पकड़ा गया था। पर उस पर बिना किरी प्रतिबंधित कार्रवाई किए बिना ही उसे छोड़ दिया गया। आखिर ऐसा क्यों यह सवाल स्टील प्लांट के कर्मचारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
स्टील प्लांट के अफसरों द्वारा २ टूक का निर्णय दिखाई दिया। १० किलो मेटल ले जाते पकड़े जाने पर अगर प्रतिबंध की कार्रवाई की जा सकती है तो फिर ४ व्हीलर में ना जाने कितने किलो मेटल होगा? और तो और कितना मेटल इस से पहले चोरी कर चुका होगा? यह सारे सवाल अब भी परेशानी का विषय बना हुआ है। सूत्रों द्वारा पता चला है की सेवा निवृत्त सुरक्षा कर्मी हलदर द्वारा उस कथित व्यक्ति पर कार्रवाई की गई थी अब वह गाड़ी में कितना मेटल था। कब से अवैध तरीके से वह मेटल चोरी कर रहा था यह सारे सवाल अब तक अंधेरे में है। अब देखना यह है की क्या आला अफसर द्वारा इस मामले की जांच कर मेटल चोरी करने वाले इस कथित व्यक्ति पर कार्रवाई कर पाएंगे? या फिर विजिलेंस विभाग को ही इस मामले में दखल ले कर कार्रवाई करना पड़ेगा जांच का विषय?
Tags
Chandrapur