*मुंबई के शानदार बैटस्मान सरफराज खान की तरफ से दिल्ली के खिलाफ धमाकेदार सेंचुरी...*. *A blistering century by cricketer Sarfaraz Khan against Delhi*

मुंबई के शानदार बैटस्मान सरफराज खान की तरफ से दिल्ली के खिलाफ धमाकेदार सेंचुरी...



मुंबई :- इधर टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने सरफराज खान को टीम इंडिया से अनदेखा किया और उधर सरफराज ने शतक ठोक कर करारा जवाब दे दिया। 13 रनों के भीतर मुंबई की टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे। फिर आई सरफराज की तरफ से दिल्ली के खिलाफ धमाकेदार सेंचुरी। पिछली 25 रणजी पारियों में 10 शतक और 5 अर्धशतक। तुम कब तक मेरा हक छीनोगे? इतने शतक मारूंगा कि तमाम दरवाजे तोड़कर भारतीय टीम में जगह बना लूंगा। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद मुंबई के शानदार बैटर सरफराज खान को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। इसके बावजूद उनका आत्मविश्वास बना रहा और उन्होंने एक बार फिर शतक जड़ दिया।

सरफराज ने दिल्ली के खिलाफ 155 गेंद में 125 रन बनाए। शतक जड़ने के बाद उन्होंने मशहूर पंजाबी सिंगर रहे सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी, जिनकी पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सरफराज ने अपना शतक पूरा करने के बाद गुस्से में जश्न मनाया। उसके बाद उन्होंने ‘थाई फाइव’ करते हुए शानदार रिएक्शन दिया, जिसका कारण जानने के लिए फैंस उत्सुक थे। जब उनसे इस एक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,”यह सिद्धू मूसेवाला के लिए था। मैं और साथी बल्लेबाज हार्दिक तमोरे उनके गाने बहुत पसंद करते हैं। मैंने पहले मैच में उनकी याद में ऐसे ही जश्न मनाया था लेकिन हॉटस्टार ने इसे नहीं दिखाया था। मैंने उसके बाद ठान ली कि जब मैं दोबारा शतक बनाऊंगा तो यह एक्शन फिर से दोहराऊंगा।” सोच कर देखिए कि हॉटस्टार ने एक बार जश्न नहीं दिखाया तो दोबारा शतक जड़कर जश्न दोहरा दिया। उस सरफराज को अगर चयनकर्ता टीम इंडिया में नहीं चुनेंगे, तो यह शेरदिल बल्लेबाज कितने शतक मारेगा?

सरफराज ने जैसे ही सेंचुरी पूरी की, उन्होंने मैदान में दौड़ लगा दी। वे जोश से भर गए और अपना एग्रेशन दिखाया। उनकी धमाकेदार पारी देख मुंबई के कोच अमोल मजूमदार इतने गदगद हो गए कि अपनी कैप उतारकर सलामी देने लगे। अमोल ने कैप उतारी, सलामी दी और फिर बार-बार ऐसा करते रहे। सरफराज ने अपनी पारियों से सिलेक्टर्स को जवाब दे दिया है। सरफराज खान पिछली 25 पारियों में 1 ट्रिपल सेंचुरी, 2 डबल सेंचुरी और 7 शतक ठोक चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 80 पार पहुंच चुका है। वे अब तक 36 मैचों की 52 इनिंग में 3380 रन ठोक चुके हैं।

25 साल के सरफराज सिलेक्टर्स की अनदेखी से निराश हैं। उन्हें अब तक टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी जगह पक्की मानी जा रही थी, लेकिन जब टीम इंडिया में उनका नाम नहीं दिखा तो क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए। पर अब उन्होंने जिस तरह चयनकर्ताओं के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है, उम्मीद है कि हक मिल जाएगा। सरफराज को टीम इंडिया में जरूर अवसर दिया जाएगा।

"अब लंबे अरसे तक खामोश नहीं रह सकता हिंदुस्तान,,,
"इंडियन टेस्ट टीम में आना ही चाहिए सरफराज खान...
Previous Post Next Post