🔳 VCA विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के लिए चुने गए खिलाड़ीयों में कार्मेल एकेडमी दाताडा के छात्रों का समावेश...
चंद्रपुर :-
स्थानीय कार्मेल अकैडमी (आईसीएसई) के तीन होनहार क्रिकेट खिलाड़ी दूसरी बार विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के चयन मैच हेतु चुने गए हैं. संकल्प वक़ील चौहान, पूर्णा सचादे यह दो होनहार खिलाड़ीयों का वीसीए के चयन मैच हेतू चुने जा चुके हैं. इस बार फादर सेबेस्तियन, प्रिंसिपल कविता नायर तथा कोच राकेश रॉय के मार्गदर्शन में संकल्प, तथा पूर्णा इन दोनों खिलाड़ियों ने गोंदिया मे आयोजित 50 ओवर के चयन मैच हेतु अपना स्थान फिर निश्चित कर लिया. कारमेल अकैडमी (आईसीएसई) हमेशा से ही छात्रों के खेल गुणों को बढ़ावा देकर होनहार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करती आई है. इन छात्रों की सफलता पर खेल जगत और छात्रों के माता-पिता ने हर्ष उल्लास व्यक्त किया है।
Tags
Chandrapur