*महामानव डॉ बाबासाहब अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिन के उपलक्ष में "ब्लड फॉर बाबासाहेब" ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन* *Blood For Babasahab*


महामानव डॉ बाबासाहब अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिन के उपलक्ष में "ब्लड फॉर बाबासाहेब" ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन...
#Blood For Babasahab



चंद्रपुर :- आज तारीख ६ दिसंबर २०२२ महामानव डॉ बाबासाहब अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिन के उपलक्ष में *ब्लड फॉर बाबासाहेब* *(Blood For BABASAHAB)* इस हैशटैग के अंतर्गत विश्व के ८ देशों में आज ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। भारत के १९ राज्य और महाराष्ट्र के २२ जिलों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। चंद्रपूर के दीक्षाभूमि में भी आज सुबह ९ बजे से लेकर ४ बजे तक आयोजन था। रक्त दाताओं कीबापर भीड़ देखकर ये कार्यक्रम श्याम ६ बजे तक लिया गया।
कार्यक्रम का उत्घाटन चंद्रपूर के उपजिल्हाधिकारी विशालकुमार मेश्राम जी के हाथो हुआ।
इस ब्लड डोनेशन कैंप में 313 बॉटल ब्लड संक्लित किया गया। ६३ ब्लड दाताओं से consent फॉर्म भराया गया जो कि Negative ब्लड ग्रुप वाले थे, और 74 दाताओं का ब्लड टेक्निकल रीजन ( कम HB%, BP etc ) कारणों से लिया नही गया।
इस रक्तदान शिविर के लिए चंद्रपुर की जीएमपीए , योगनृत्य परिवार , भूमिपुत्र ब्रिगेट, आजी माजी सैनिक संघटना, भूमि अभिलेख कास्टट्राइब संघटना ऐसी और ३७ संघटनाओ का समर्थन प्राप्त हुआ।
ब्लड फॉर बाबासाहेब रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु *डॉ सिराज खान, बालकृष्ण रामटेके, रोशन अलोने, मंगेश खोबरागड़े, दुष्यंत नगराले, और अन्य मान्यवारो का साथ था।*
Previous Post Next Post