◼️ AIMIM चंद्रपुर द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंद गरीबों को ब्लैंकेट वाटप।*
चंद्रपुर Aimim द्वारा एक छोटी पहल - बढ़ती ठंड में बिना छत के रहनेवाले गरीब लोगों के हालात को देखते हुए
चंद्रपुर शहर के कई हिस्सो में दरगाह,मंदिर,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर सोने वाले मज़लूम/ ज़रूरतमंद को AIMIM चंद्रपुर पार्टी द्वारा ब्लैंकेट दिया गया।
ब्लैंकेट वाटप करके Aimim के अध्यक्ष अज़हर शेख़ जी बताया कि हम राजकरण से ज़्यादा समाजकरण करने में यकीन रख़ते हैं और जनसेवा ही हमारा पहला उद्देश्य होता है। जिसके लिए मजलिस के के सिपाही हमेशा तैयार रहते हैं।आज हमने कई जगहों पर ब्लैंकेट बाटें हैं हमारी कोशिश रहेगी और भी लोगों को ठंड से बचाने के लिए आगे और भी जगहों पर ब्लैंकेट वाटप की जाएगी।
Tags
Chandrapur