*अज्ञात वाहन द्वारा सैनिक स्कूल के पास तेंदुए की दुर्घटना में मृत्यु* *Leopard Accidents Death*

◼️ अज्ञात वाहन द्वारा सैनिक स्कूल के पास तेंदुए की दुर्घटना में मृत्यु..





चंद्रपुर : चंद्रपुर बल्लारपुर हाई वेय रोड पर सैनिक विद्यालय के पास किसी अज्ञात वाहन ने रोड पर एक तेंदुए को गाड़ी से टक्कर मार कर फरार हो गए तेंदुए की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है। लोगो की भीड़ ने बताया कि किस ने टक्कर मारी है कोई देखा नहीं है सड़क में तेंदुए की बॉडी देखकर भीड़ जमा हो गई थी।
वन विभाग को भीड़ में से किसी ने सूचना दे दी है।
Previous Post Next Post