*हज़रत टीपू सुल्तान फाउंडेशन की ओर से शहीद हजरत टीपू सुल्तान जी की जयंती के अवसर पर *जिल्हा सामान्य रुग्णालय और महाकाली माता मंदिर पर फल और भोजन वाटप!* *आम नागरिकों को हो रही परेशानियों के निवारण हेतु जिल्हा सामान्य रुग्णालय के C. S साहेब को विविध मांगों को लेकर दिया गया निवेदन।* Hazrat Tipu Sultan Foundation

◼️हज़रत टीपू सुल्तान फाउंडेशन की ओर से शहीद हजरत टीपू सुल्तान जी की जयंती के अवसर पर *जिल्हा सामान्य रुग्णालय और महाकाली माता मंदिर पर फल और भोजन वाटप!

◼️आम नागरिकों को हो रही परेशानियों के निवारण हेतु जिल्हा सामान्य रुग्णालय के C. S साहेब को विविध मांगों को लेकर दिया गया निवेदन।*



चंद्रपुर :- हज़रत टीपू सुल्तान फाउंडेशन की जानिब से शहीद हजरत टीपू सुल्तान र. अ. शेरे मैसूर जी की जयंती के अवसर पर *जिल्हा सामान्य रुग्णालय और महाकाली माता मंदिर पर फल और भोजन वाटप* का कार्यक्रम आयोजित कर दुआ के साथ उन्हें खीराजे अकीदत पेश किया गया। और साथ ही आम नागरिकों को हो रही परेशानियों के निवारण हेतु *जिल्हा सामान्य रुग्णालय के C. S साहेब को विविध मांगों को लेकर निवेदन दिया गया।*


इस अवसर पर टीपू सुल्तान फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजि. आमिर शेख ने कहा कि हजरत टीपू सुल्तान सच्चे राष्ट्रभक्त, कुशल शासक, कुशल सेनापति एवं धर्मनिरपेक्ष नेक दिल इंसान थे। इन्हें प्रथम मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने जीवन पर्यंत आजादी के लिए संघर्ष करते रहे। कभी भी ब्रिटिश सरकार से समझौता नहीं किया। अपने कुशल शासन के दौरान तमाम कुरीतियों को जिसमें दलित औरतों के स्तन न ढकने की कुप्रथा को समाप्त किया। हजरत टीपू सुल्तान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। इनके द्वारा भारत के आजादी के लिए किए गए संघर्षशील योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। कार्यकारी अध्यक्ष सैय्यद फ़राज़ जी ने कहा कि हमारे समाज का उत्थान और विकास शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। समाज के लोग अपने बच्चों के पढ़ने पर और अच्छी शिक्षा पर ध्यान दें।

कार्यक्रम में प्रमुखता से हज़रत टीपू सुल्तान फाउंडेशन कोर कमेटी मेम्बर्स,टीपू सैनिक और हज़रत टीपू सुल्तान से अक़ीदत रखने वाले लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।



Previous Post Next Post