बहुजन मेडिकोज आसोसिएशन व अमनपसंद बहुउद्देशीय संस्था बल्लारपुर की ओर से भव्य रोग निदान वह मुफ्त औषध उपचार शिविर..
बल्लारपुर 6 नवंबर 2022 :- बहुजन मेडिकोज आसोसिएशन व अमनपसंद बहुउद्देशीय संस्था बल्लारपुर की ओर से यह कार्यक्रम के मुख्य उद्घाटन डॉ अभिलाषा गावतूरे तथा अमन पसंद बहुउद्देशीय संस्था के सचिव व कार्यक्रम नियोजन अध्यक्ष ताहेर हुसैन द्वारा आयोजित भव्य रोग निदान वह मुफ्त औषध उपचार, शिविर* कार्यक्रम सफलतापूर्वक लिया गया *डॉ.राजू शेंडे बहुजन मेडीकोज असोसियएन इनके द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की* यह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि *डॉ दीप्ति सूर्यवंशी पाटिल मैडम उपविभागीय अधिकारी बल्लारपुर, मा. ,सोहेल रजा शेख अध्यक्ष चंद्रपुर जिल्हा कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग), डॉ राकेश गावतूरे चंद्रपुर मा.इस्माइल डाकवाला, माजी नगरसेवक न.प बल्लारपुर, मा. मोहम्मद अतीक फेब्रिकेशन कांट्रेक्टर, मा. विवेक खुटेमाटे ओबीसी ग्रामीण समन्य समिति मुख्य अतिथि थे* और मा. *डॉ,किशन बनोत अंकूभाई भुक्या माझी नगरसेवक न.प बल्लारपुर, विट्ठलवाड़ा ग्राम सभा सदस्य रेखा रामटेके, जमात-ए-इस्लामी बल्लारशाह के शहर अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ मोहम्मद सादिक जावेद खान, यंग फाउंडेशन के अमजद भाई,अमन पसंद बहुउद्देशीय संस्था के उपाध्यक्ष जाहिद शेख मोहम्मद जमील ,विश्वास नीमसरकर राहुल दहवाले शामिल हुए* , इस आरोग्य शिविर कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए *लगभग 600 से 700 स्थानीय महिला पुरुष व बच्चे शामिल होकर लाभ लिया*
*इस कंप मे डॉ. संजय घाटे किडनी सर्जन,*
*बालरोग तज्ञ डॉ.सुवर्णा सोनडवले , डॉ.समृद्धी वासनिक , डॉ.किशन बानोद*
*अस्थि रोगतज्ञ डॉ. सुनील मल्लोजवार, डॉ.विनोद मुसळे,*
*स्त्रीरोगतज्ञ डॉ. अमित गुरनुले डॉ. प्रिती बांबोळे*
*मानसरोग तज्ञ - डॉ.विवेक बांबोळे*
*काननाकघसा तज्ञ - डॉ.आशिष पोडे,*
*मुत्रविकार तज्ञ डॉ.पंकज गणवीर-*
*हृयरोगतज्ञ - डॉ.राहुल नगराळे, डॉ.अमित ढवस*
*आयुर्वेदतज्ञ-डॉ.भूपेंद्र लोधिया*
*डॉ.राकेश वनकर, डॉ.विद्या राणे*
*होमिओपॅथी तज्ञ- डॉ. सिराज खान*
*दंतरोगतज्ञ - डॉ.सुमित दुर्योधन, डॉ. स्नेहल खोब्रागडे*
*जनरल फिजिशीयन डॉ.प्रशांत मांडवे डॉ.आकाश तुराले , डॉ. सिमा बांबोळे, डॉ.फरहाद काझी, डॉ.माधुरी बगाडे
*डॉ. गायत्री पाटिल*।
यह कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु *अनीश खान, अब्दुल आबिद, अजहर शेख, श्रीकांत सुंदरगिरी, आशीष टेम्बर्कर, जावेद शेख, निहाल शेख, जुनैद अभिकांत नरड़, नजीर भाई, गौस भाई, जावेद भाई, फैयाज खान, दीपक वराहडे प्रतीक वाटेकर, अब्दुल शफीक, शुभम, मुरली मेश्रम, उत्तम मूल, विजय राऊत,अर्जन शेख, वह सोशल मीडिया प्रमुख आफताब पठान* इन सभी के मेहनत से यह कार्यक्रम सफल हुआ,
Tags
Chandrapur