जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हज़रत टिपू सुल्तान फाउंडेशन की जानिब से आइसक्रीम और ठंडे पानी का इंतजाम।* Bhadravati

*जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हज़रत टिपू सुल्तान फाउंडेशन की जानिब से आइसक्रीम और ठंडे पानी का इंतजाम।*



भद्रावती: ईद मिलादुन्नबी के मौके पर भद्रावती शहर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया।
जुलूस में शहर के हजारों मुस्लिम अकीदतमंदों ने जोश खरोश से हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में छोटे छोटे बच्चे भी दिखाई दिए. जुलूस में चल रहे अकीदतमंद नात- ए- पाक गुनगुनाते रहे।


शहर के हज़रत टिपू सुल्तान फाउंडेशन की और से बच्चो और जुलूस में शामिल सभी अकीदतमंदो के लिए आइसक्रीम और ठंडे पानी का इंतजाम किया गया।


शहर के थानेदार भारती साहब, पुलिस उपनिरीक्षक वर्मा साहब और एस डी ओ चौरे साहब के हाथो बड़ी ही खुशी के साथ बच्चो में आइसक्रीम तकसीम की गई।


Previous Post Next Post