चंद्रपुर में सामूहिक खतना कार्यक्रम का आयोजन



चंद्रपुर: शाही नौजवान कमेटी, चंद्रपुर आगामी 17 मई, 2025 को एक सामूहिक खतना कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम कमेटी का पाँचवा वार्षिक इज्तेमाई खतना है, जो सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक साहील लॉन, रेहमत नगर, चंद्रपुर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद और उपाध्यक्ष अजहर खान मुख्य रूप से मौजुद रहेंगे।कमेटी ने सभी इच्छुक भाइयों से इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
शाही नौजवान कमेटी के अध्यक्ष जनाब बाबा भाई ने जानकारी दी गई है कि यह कार्यक्रम जनाब फारूक शेख (खलीफा) साहब के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न होगा।
शाही नौजवान कमेटी ने सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों से गुजारिश की है कि वे अपने इलाके के बच्चों के नाम इस कार्यक्रम के लिए लिखवाएं और इसे सफल बनाने में अपना सहयोग दें।
Previous Post Next Post