*दुपहिया वाहन से अवैध शराब की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार*

दुपहिया वाहन से अवैध शराब की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार



गोंडपिपरी: तालुका से दिन में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब की तस्करी हो रही है। दिनांक 5 अक्टूबर 11 तारीख को गोंडपिंपरी से आष्टी मार्ग पर दोपहिया वाहनों पर अवैध शराब की तस्करी होने वाली है। गोंडपिपेरी पुलिस को यह गोपनीय जानकारी मिली।

सूचना के आधार पर गोंडपिंपरी से आष्टी रोड की ओर जाने वाले संदिग्ध वाहनों पर तरसा में तलाशी अभियान शुरू किया गया, इसी दौरान एक संदिग्ध दोपहिया वाहन हीरो मेस्ट्रो एमएच 33 एक्स 7076 को रोककर जांच की गई, तो उसके पास से 90 एमएल की 200 पीस रॉकेट देशी शराब मिली। कार्यवाही में एक नायलॉन बैग में 7000 रूपये की शराब एवं 30000 रूपये का माल अवैध रूप से परिवहन करते हुये बरामद किया गया। शिवाजी चौक, वार्ड नंबर 2 आष्टी के खिलाफ निषेध अधिनियम की धारा 65 ए, ई, 83 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उक्त कार्रवाई थानेदार रमेश हत्तीगोटे के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी विलास कोवे, अतुल तोडासे, नीलेश तुमाने द्वारा की गई है।
Previous Post Next Post