*वेस्टर्न कोल फील्ड्स को पांच टन कोयले के पीछे कम से कम पांच प्लांट लगाने चाहिए- मंत्री सुधीर मुनगंटीवार...* W.C.L

◼️वेस्टर्न कोल फील्ड्स को पांच टन कोयले के पीछे कम से कम पांच प्लांट लगाने चाहिए- मंत्री सुधीर मुनगंटीवार...



नागपुर, 19 दिसंबर: चंद्रपुर जिले के वेस्टर्न कोल फील्ड में 5 टन कोयला खनन करने पर कम से कम 5 पौधे लगाने चाहिए। वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने यह भी निर्देश दिया कि कंपनी खदानों के आसपास के गांवों में बिजली और पानी के बिल का भुगतान करे।

वह विधान भवन में नागपुर में वेस्टर्न कोल फील्ड को लेकर आयोजित बैठक में बोल रहे थे. इस अवसर पर वेस्टर्न कोल फील्ड के अधिकारी, भूमि अधिग्रहण वाले गांव के ग्रामीण उपस्थित थे। 


यह कहते हुए कि राज्य सरकार और स्थानीय नागरिक कंपनी के साथ सहयोग कर रहे हैं, वन मंत्री श्री मुनगंटीवार ने कहा कि जिन गांवों में कंपनी जमीन ले रही है, वहां के भूमि अधिग्रहण के संबंध में तहसीलदार की रिपोर्ट मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय कोयला मंत्री को भेजी जानी चाहिए। केंद्रीय कोयला सचिव एवं कोल इंडिया। यह रिपोर्ट अधिग्रहण को लेकर गांवों के सवालों को दूर कर देगी।
Previous Post Next Post