◼️बतुकम्मा पर्व में दिखी हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल...*
◼️राष्ट्रवादी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के मुस्लिम युवकों की ओर से मसाला-भात वाटप...*
चंद्रपुर :- रैयतवारी कॉलरी CRC ग्राउंड में तेलगु समाज की ओर से नवरात्रि के अवसर पर बतुकम्मा पर्व का आयोजन किया गया था जिसमे तेलगु समाज के भारी संख्या में लोगो की उपस्थिति थी।
बतुकम्मा पर्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नौशाद अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में मुस्लिम युवकों द्वारा मसाला- भात लोगों में वाटप किया गया।
नौशाद अहमद सिद्दीकी ने कहा कि बतुकम्मा पर्व हमारे तेलगु समाज के लोगों का महत्वपूर्ण पर्व है। हमने हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे हमेशा क़याम रहे इसलिए मसाला-भात का वाटप किया और उनके साथ मिलकर बतुकम्मा पर्व मनाया।