◼️ महानगरपालिका के सभी सफाई कर्मचारीयों की न्याय की मांग को लोकप्रिय खासदार बाळुभाऊ धानोरकर जी का समर्थन
चंद्रपुर :- शहर की नालियां सफाई का ठेका संजीवनी बहुउदेशीय संस्था, महालक्ष्मी बहुउद्देशीय संस्था और संत मीराबाई बहुउद्देशीय संस्था के पास था जहा 300 कर्मचारी काम करते थे । ठेका समाप्त होने के बाद वही नया ठेका अमरावती के दीपक उत्तराधी को मिला है। कइ सालो से काम कर रहे 300 कामगारो मे से 140 कामगार को काम पर रखने की मनमानी के चलते 160 कर्मचारी को बेरोजगार किया जा रहा है !
चंद्रपूर वणी आर्णी लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय खासदार बाळुभाऊ धानोरकर जी ने कहा की जहा एक तरफ युवा बेरोजगार को रोजगार नही मिल रहा वही रोजगारी से काम कर रहे गरीब कामगार को बेरोजगार किया जा रहा है! इसकी (शनिवार) को तात्काल बैठक चंद्रपूर महानगरपालिका के आयुक्त मा. श्री. विपिन पालिवाल जी साथ लेणे तथा इंन से चर्चा कर इन्हे न्याय दिलाने की बात चंद्रपूर वणी आर्णी लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय खासदार बाळुभाऊ धानोरकर जी ने कही है , उत्तर भारतीय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजवीर यादव जी के साथ महानगरपालिका के सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित थे
Tags
Chandrapur