◼️सासंद स्थानीय विकास निधि योजना की राशि बढ़ाएं अन्यथा सांसद निधि बंद करें*
◼️सांसद बाळू धानोरकर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणजी से मांग*
चंद्रपुर : सांसद बाळू धानोरकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है कि सांसदों को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत 5 करोड़ रुपये की जगह 30 करोड़ रुपये की राशि दी जाये, नहीं तो इस योजना को बंद कर देना चाहिए.
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के लिए भारत सरकार के माध्यम से सभी सांसदों को 5 करोड़ रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि सांसदों को लोकसभा क्षेत्रों में विकास के लिहाज से दिए जाने का इरादा है। इसका क्षेत्रफल 250 से 300 किमी. एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 2000 गाँव होते हैं। इतने बड़े क्षेत्र में पांच करोड़ रुपए का फंड छोटा होता जा रहा है। विभिन्न गांवों के नागरिक लोक सभा क्षेत्र का भ्रमण कर राशि की मांग करते हैं। विकास कार्यों के लिए राशि कम पड़ने पर सांसदों के खिलाफ रोष व्यक्त किया जाता है। महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के विधायकों को स्थानीय विकास निधि योजना के तहत 5 करोड़ रुपये की राशि मिलती है, जबकि दूसरी ओर दिल्ली के विधायकों को 10 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ को 4 करोड़ रुपये और मध्य प्रदेश को 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। उसकी तुलना में सांसद का क्षेत्रफल छह गुणा अधिक होने पर भी सांसद स्थानीय विकास कोष की राशि मात्र पांच करोड़ है। इसलिए इस राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया जाए। अगर ऐसा संभव नहीं है तो सांसद बाळू धानोरकर ने मांग की है कि इस फंड का प्रावधान पूरी तरह बंद किया जाए.
Tags
Chandrapur