*समाजसेवी और चंद्रपुर कांग्रेस जिला महासचिव अल्पसंख्यक विभाग के हसन रज़ा ने जिला परिषद मराठी प्राथमिक विद्यालय माजरी में स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री और चॉकलेट बांटकर मनाया अपना जन्मदिन*

◼️ समाजसेवी और चंद्रपुर कांग्रेस जिला महासचिव अल्पसंख्यक विभाग के हसन रज़ा ने जिला परिषद मराठी प्राथमिक विद्यालय माजरी में  स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री और चॉकलेट बांटकर मनाया अपना जन्मदिन!



माजरी :- समाजसेवी और चंद्रपुर कांग्रेस जिला महासचिव अल्पसंख्यक विभाग के हसन रज़ा ने जिला परिषद मराठी प्राथमिक विद्यालय माजरी में  स्कूली बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाया। हसन रज़ा जी ने अपने जन्मदिन के मौके पर स्कूली बच्चों को पानी बॉटल, रबर,पेंसिल,शॉपनेर, नोटबुक,और डेयरी मिल्क चॉकलेट वितरण किया।


इस दौरान हसन रज़ा ने स्कूल के बच्चों और टीचर्स के साथ बच्चों के पाठ्य सामग्री बांटकर अपना जन्मदिन मनाया। साथ ही स्कूल प्रबंधन को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी किसी प्रकार की बच्चों के पाठ्य सामग्री की आवश्यकता होगी तो उसको पूरी की जाएगी।


इस कार्यक्रम में स्कूल के टीचर्स श्री लोकेश नीलकंठ चमाटे, कु. रोहणी रामेश काळे, कु.रंजना रामदास डूमोरे का सहयोग रहा।
और कांग्रेस के राजा खान, मक़सूद शेख,इमरान बेग,तस्लीम सिद्दीकी, रामु कोरकंटी, सादाब शेख,अब्दुल रज़्ज़ाक़,अशद सिद्दीकी, मिनाज सिद्दीकी, अशरफ़ गुड्डू खान,चाँद शेख,बाबा भाई,आवेश सिद्दीकी, सूरज केवट चिन्नी,हाशिम खान,सभी भारी संख्या में उपस्थित थे।
Previous Post Next Post