*हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी साहब के ८११ वें उर्स शरीफ के मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी बल्लारपुर द्वारा लंगर का आयोजन...*

*हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी साहब के ८११ वें उर्स शरीफ के मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी बल्लारपुर द्वारा लंगर का आयोजन...


बल्लारपुर :-
३० जनवरी २०२३ सोमवार को हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ का उर्स ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी ने लंगर का आयोजन कर मनाया जो उर्स २९ जनवरी कोअजमेर शरीफ में हुआ।

टेकड़ी विभाग के मौलाना आजाद वार्ड में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी साहब के ८११ वें उर्स शरीफ के मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी  बल्लारपुर ने लंगर का आयोजन किया.  ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी बल्लारपुर के कार्यकर्ता जाफर शेख (मोनु)  , इदरीस शेख ,शोएब शेख,   साबिर शेख, आफताब पठान, दादु शाहु , मोहम्मद फैजान (गोलु) उर्स के मौके पर उपस्थित ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी के कार्यकर्ता और समस्त कार्यकर्ताओं ने आयोजन में सहयोग किया.
Previous Post Next Post