◼️ नैशनल कॉन्स्टिटूशन दिन के अवसर पर इंडियन कांस्टीट्यूशन फोरम की संविधान सन्मान रैली..
चंद्रपुर :- 26 नवंबर, भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष में इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन फोरम ने शाम ६.०० बजे अम्बेडकर चौक से प्रारंभ कर जटपूरा गेट, कस्तूरबा चौक, गांधी चौक होते हुए वापस अम्बेडकर चौक तक मशाल रैली का आयोजन किया गया था। उस क़िस्म की रैली चंद्रपूर में पहली बार ही निकली गई। रैली में शहर के सामाजिक एवम् राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े नागरिकों का सहभाग रहा। श्री के के सिंह,श्री रामू तिवारी, श्री सोहेलभाई , श्री सुमंत पानगंटीवार, श्रीमती संगीता अमृतकर, श्री संजय तुरीले, श्रीमती नाहिद काज़ी, श्री गोपाल अमृतकार,श्रीमती अल्पना तिवारी, श्री एजाज भाई, श्री सुभाष जूनघरे, श्री हरिदास पाउनकर, श्री एजाज भाई, प्रा देरकर, श्री संजय तुरीले, श्री सूरज देवगड़े श्री राजू वासेकर, श्री पिंटू शिरवार, श्रीमती सुरेखा उदासी, श्रीमती बीना चौहान, श्रीमती चंदनवार, श्रीमती नौशिना शेख, तृप्ति बुधलवार, श्री देशमुख, श्री उत्तम पॉल, श्री किशोर जोगी, श्री वामश्रीकृष्ण व अन्य आमंत्रित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आयोजक इंडीयन कॉन्स्टिटूशनल फोरम के अध्यक्ष मनीष तिवारी, उपाध्यक्ष एडवोकेट फरहाद बेग , सचिव नहिद हूसेन, कोषाध्यक्ष श्री योगानंद चंदनवार, पीआरओ श्री रामकृष्ण कोंड्रा ने रैली का संपूर्ण नियोजन व आयोजन किया।
Tags
Chandrapur