◼️ वाघ के हमले से एक युवक की मौत..
◼️ माजरी कॉलरी में दहशत में हैं लोग...
माजरी:- माजरी कॉलरी में ऐडम कांटा घर के पास एक वाघ ने 2 लोगों पर हमला किया लेकिन वो लोग बच कर भाग गए वहीं कुछ दूरी पर झाड़ियों में वाघ ने फिर एक युवक जिसका नाम दीपू सिंह उम्र 33 साल बताया जा रहा है उसपर हमला किया और झाड़ियों में घसीट कर ले गया। हमले में उस युवक की मृत्यु हो गई है। स्थानिक लोगों को युवक की झाड़ियों में लाश मिली है।
माजरी कॉलरी वासियों में डर और भय का माहौल बना हुआ है।
खबर हसन रज़ा जी माजरी कॉलरी के सौजन्य से प्राप्त हुई है।
Tags
Chandrapur