*ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सैयद मुकद्दर के नेतृत्व में लड्डू वितरित* Ballarpur Eid Miladunnabi

🔳 ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सैयद मुकद्दर के नेतृत्व में लड्डू वितरित।


चंद्रपुर (बल्लारपुर) :-
जश्न ईद मिलादुन्नबी के मौके पर दिनांक 9 अक्टूबर को, खासदार बालू धानोरकर और चंद्रपुर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष सोहेल रजा शेख के नेतृत्व में और कांग्रेस अल्पसंख्यक बल्लारपुर तालुका अध्यक्ष सैय्यद मुकद्दर की अध्यक्षता मे, बल्लारपुर नगर परिषद चौक मे,3000 लड्डू वितरित किए गए, पूर्व नगर सेवक राजू बहुरिया,बल्लारपुर तालुका अनुसूचित सेल के अध्यक्ष सुयोग खोब्रागड़े, रोहित कैथवास, राजिक शेख,साजीद सिद्दीकी, अजहर सिद्दिकी, अब्दूल वसीम, बल्लारपुर युथ कांग्रेस अध्यक्ष जुनैद सिद्दीकी, लोकेश मठकावर , भारत भटकर मोहम्मद ऐजाज , जाबिर शेख, सैय्यद शाहरुख, रियाज़ खान, राजेश पांडे, जाफर शेख, सैय्यद सिराज, आदि सहित बड़ी तादाद में आम नागरिक कार्यक्रम में सहभागी हुए.





Previous Post Next Post