◼️ अमृत योजना अंतर्गत इंडस्ट्रियल इस्टेट प्रभाग क्र.06 के रैयतवारी कॉलरी में लोगों की पानी की समस्या के निवारण हेतु मनपा आयुक्त को दिया गया निवेदन..
◼️ 1 सप्ताह में समस्या का निवारण न होने पर चंद्रपुर शहर जिला युवक कांग्रेस द्वारा तीव्र आंदोलन की चेतावानी...
चंद्रपुर :-
चंद्रपुर शहर महानगरपालिका द्वारा अमृत योजना अंतर्गत इंडस्ट्रियल इस्टेट प्रभाग क्र.06 के रैयतवारी कॉलरी में लोगों की पानी की समस्या के निवारण हेतु पानी की 25 लाख लिटर की टाँकी बनाई गई थी और का आज से करीब 6 महीने पहले महानगरपालिका ने बड़े बड़े जुमलों के साथ बड़े धूमधाम से अमृत योजना के नल का उदघाटन किया गया था।लोगों को लगा कि अब पानी की उनकी समस्या हल हो जाएगी लेकिन 6 महीनों के बाद भी पानी की समस्या जैसी की वैसी बनी हुई है। प्रभाग के लोगों को पीने तक का पानी बड़ी मुश्किल से मिलता है। महानगरपालिका की भाजपा की सत्ता ने सिर्फ चुनावी फायदे के लिए काम पूरा होने से पहले ही अमृत योजना के पानी के नल का उद्घाटन करवाया था। रैयतवारी परिसर में अभी भी कई जगहों पर पाइप लाइन नही डाली गई कई लोगों को अभी भी पाइप का कनेक्शन नही दिया गया फिर भी सिर्फ मनपा के चुनाव में फायदा हासील करने के उद्देश्य से आननफानन में उद्घाटन किया गया था।आज भी उद्घाटन के 6 महीने बीत जाने के बाद भी उसमें से पानी शुरू नहीं हुआ और मेन पाइप लाइन डालने का काम पूरा नही हुआ है।मनपा की महापौर और नगरसेवकों ने अपनी अपनी वाह!वाही लूट ली थी।परंतु अमृत योजना की पाइप लाइनों और पानी की टाँकी में आज तक पानी नही आया।आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के समय केंद्रीय अमृत योजना का ये हाल है कि आज भी लोगों को पीने का पानी भी मुश्किल से मिल रहा है।
लोंगों की पानी की समस्या को देखते हुए चंद्रपुर शहर जिल्हा युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश मुरली अडूर ने मनपा के आयुक्त मा. विपिन पालीवर जी को निवेदन दिया है कि पानी की समस्या का 1 सप्ताह में निवारण किया जाए अन्यथा चंद्रपुर शहर जिला युवक कांग्रेस द्वारा तीव्र आंदोलन किया जाएगा।
Tags
Chandrapur