*अनोखा मुकदमा : भैंस की मौत के मामले मे आवारा सांड पर नामज़द FIR..*

अनोखा मुकदमा : भैंस की मौत के मामले मे आवारा सांड नामज़द.. 
सांड ने कुए मे फेंक दिया.. जिससे जान चली गई...


UP : एक अनोखा मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया हैं। जिसमे हत्या का आरोपी आवारा सांड हैं, जिसके खिलाफ FIR लिखी गई हैं।हाथरस की सिकंदराराऊ कोतवाली में किसान ने एक सांड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। किसान का आरोप है कि सांड़ ने उसकी भैंस को उठाकर कुएं में फेंक दिया। भैंस की पानी में डूबने से मौत हो गई।
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव तुर्तीपुर में 14 अक्तूबर की दोपहर गांव में आवारा सांड़ ने भैंस को सींगों पर उठाकर कुएं में फेंक दिया। भैंस डूबकर मर गई। सांड़ के खिलाफ किसान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। श्रीपाल पुत्र मानसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी भैंस खेतों में चर रही थी। तभी पास घूम रहे छुट्टा सांड़ ने भैंस को रौंदना शुरू कर दिया। भैंस इधर-उधर भागी, लेकिन सांड़ ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे सींगों पर उठाकर कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने भैंस के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Previous Post Next Post